Types of Malware

Types of malware



Malware के प्रकार

malware कई प्रकार के होते हैं इनमें से कुछ का वर्णन मैं नीचे कर रहा हूं जिनसे आमतौर पर हम परिचित होते हैं

Virus
 वायरस एक आम प्रकार के malware होते हैं जो जानू उठकर फैलाए जाते हैं यह एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर दूसरे कंप्यूटर से तीसरे कंप्यूटर पर खुद ही फैलते रहते हैं यह उतने हानिकारक हो सकते हैं जितना कि इन्हें बनाया जा सकता है

Worm 
वार्म एक अपने आप ही फैल जाने वाले मालवेयर होते हैं यह किसी प्रोग्राम को बनाने के दौरान हुई गलती से बनते हैं इन पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं होता यह किसी को डाटा नहीं पहुंचाते हैं यह सिर्फ आपके डेटा को खराब कर देते हैं


Spyware
स्पाइवेयर सबसे खतरनाक malware में से एक होते हैं यह यूजर के डाटा को हैकर तक पहुंचाते हैं और आप क्या कर रहे हो यह सब चीजें वह किसी दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाते रहते हैं । यह आपकी पर्सनल फाइल को भी ट्रांसफर करते हैं ।और बहुत सारे कारनामे यह स्पाइवेयर करते हैं


Ransomware
ransomeware यूज़र के डाटा को हानि पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं यह आप की फाइल्स को नहीं छोड़ते बल्कि है आप भी कंप्यूटर को ही नुकसान पहुंचाना शुरू कर देते हैं यह किसी भी सॉफ्टवेयर की डायरेक्टरी फाइल को खराब कर देते हैं बड़े-बड़े साइबरक्रिमिनल्स इन्हीं का इस्तेमाल करते हैं और डाटा को सही करने के बदले में वह पैसों की मांग करते हैं


Rootkit
रूट किट एडमिनिस्ट्रेटर लेवल की छेड़खानी के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं मतलब आप अपने कंप्यूटर के एडमिन होते हो आपसे जो कहते हो वह करता है मगर रूट किट आप जैसे ही अधिकार किसी दूसरे व्यक्ति को भी दे देते हैं मतलब वह आपकी बिना परमिशन के आपके कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकता है


Adware
एडवेयर आपके कंप्यूटर की पर्सनल फाइल को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और ना ही आपकी किसी और चीज को छेड़छाड़ करते हैं बल्कि यह सीधे आपके ब्राउज़र में जाते हैं और आपकी ब्राउजर हिस्ट्री आपके ब्राउज़िंग पासवर्ड यह सब कुछ हैकर्स तक पहुंचा देते हैं मतलब जब आप किसी भी वेबसाइट में जाकर लॉगइन करते हो तो क्रोम आपका पासवर्ड को सेव कर लेता है अगली बार जब आप उसको साइड में जाते हो तो वह आपको बिना पासवर्ड एंटर किए ही उसके अंदर जाने देता है और यह एडवेयर उसी पासवर्ड को हैकर तक पहुंचाते हैं

Comments