आप भी खेलना चाहते हैं कंप्यूटर में फ्री फायर तो आपका स्वागत है आज के इस कंटेंट में आज हम बात करेंगे कि हम कंप्यूटर में free fire,pubg कैसे खेलें चलिए बिना टाइम को बेस्ट किए हुए स्टार्ट करते हैं नॉलेज फुल कंटेंट को
तो कंप्यूटर में फ्री फायर खेलने के लिए आपको जरूरत होगी तीन चीजों की
1. Emulator
2. Game ki APK file
3. Game ka obb folder
Emulator एक ऐसी चीज है जो मोबाइल एप्स को कंप्यूटर में चलने के लिए एक प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है बहुत सारे एम्युलेटर आपको वेब में फ्री मिल जाएंगे जैसे एलडी प्लेयर ब्लूस्टैक्स आदि इनमें से किसी emulator को आप डाउनलोड कीजिए मेरे हिसाब से memu ही सबसे अच्छा इन्वर्टर है इसे मैं भी यूज़ करता हूं
memu= https://www.memuplay.com/
ld player= https://en.ldplayer.net/ldy/en2092.html?gclid=CjwKCAjw7-P1BRA2EiwAXoPWA6BA_RXLbsHcM3UoCa3LV-deI3nqdcDRaXkGNH-DKx-k5AaIvulKvhoCfxEQAvD_BwE
emulator डाउनलोड डाउनलोड होने के बाद उसे इंस्टॉल कर लीजिए. इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने पीसी में मोबाइल जैसा एक इंटरफेस दिखेगा|
इसके बाद आपको चाहिए होगी game APK file इसे आप शेयर इट या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं आपको अपने emulator में प्ले स्टोर का आइकन दिख रहा होगा आप वहां से भी पब्जी या फ्री फायर डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन अगर आपने अपने मोबाइल में पहले से ही पब्जी इंस्टॉल करके रखा है तो आपको फिर से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आप अपने कंप्यूटर को मोबाइल से कनेक्ट करिए और game को शेयर करिए |
मैं एक बार फिर से बता दूं शेयर करने से सिर्फ एपीके फाइल ही जाती है ना कि obb. फोल्डर मतलब अगर आप game को खोलने की कोशिश करेंगे तो वह एक रिसोर्स मांगेगा और एक फाइल को डाउनलोड करने में लग जाएगा
इसके बाद आपको अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर में जाना होगा वहां जाकर एंड्रॉयड फोल्डर को ओपन करिए एंड्राइड फोल्डर में आपको obb नाम की एक फाइल मिलेगी इस फाइल को अपने कंप्यूटर में ट्रांसफर कर लीजिए इसके बाद एम्युलेटर के फाइल मैनेजर में जाइए आपको वही साइड में एक आइकन दिख जाएगा फाइल मैनेजर का वहां जाकर फिर से एंड्रॉयड फोल्डर को सेंड करिए और जैसे आपने वह फाइल उठाई थी मोबाइल से वैसे ही वापस उसको पेस्ट कर दीजिए
Emulator mein नॉर्मल बेस्ट ऑप्शन नहीं आता है इसके लिए आपको कॉपी सिलेक्शन हियर ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप हमें बिना किसी समस्या के कांटेक्ट कर सकते हैं
अब आप कंप्यूटर में फ्री फायर इंजॉय करिए आपको यह कंटेंट अच्छा लगा तो प्लीज अपने दोस्तों तक शेयर करिए आपको कोई और टेक्निकल प्रॉब्लम है तो प्लीज हमें कमेंट पर बताये
nice
ReplyDeleteright hai
ReplyDeleteVery useful and nice
ReplyDeleteRight hi sir hi
ReplyDeleteEkdam right sir ji
ReplyDeleteVery helpfull for me
ReplyDeleteVery helpfully Sir ji
ReplyDeleteVery use ful guide
ReplyDelete