MALWARE

Malware


Time Lapse Photography of Blue Lights

MALWARE क्या है

Malware एक त्रुटि पूर्ण कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जिसे किसी दूसरे कंप्यूटर को हानि पहुंचाने के लिए बनाया जाता है यह किसी भी कंप्यूटर के लिए हानिकारक हो सकते हैं यह यूज़र की फाइल डाटा आदि को नुकसान पहुंचा सकते हैं और इन्हें खराब भी कर सकते हैं malware कई प्रकार के होते हैं वायरस टार्जन आदि इन के कुछ प्रकार होते हैं जिनके बारे में हम आगे जानेंगे है

Malware काम कैसे करता है

malware बनाने वाले हैकर एक ऐसा प्रोग्राम लिखते हैं जिसमें जानबूझकर ऐसी गलतियां की जाती है जो उस प्रोग्राम को एक हानिकारक malware में बदल देती हैं और वह malware इंटरनेट पर फैला दिए जाते हैं इनके एक काम करने का तरीका कुछ अलग तरीके से भी हो सकता है जैसे हैकर को इंटरनेट पर नहीं फैलाया क्योंकि इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट होती हैं या कह सकते हैं ऐसे फिल्टर होते हैं जो उन्हें सिर्फ उनकी ही वेबसाइट में वायरस को फैलाने की अनुमति देते हैं वह भी वायरस वेबसाइट में जाकर विजिट करने से नहीं आता बल्कि उस वेबसाइट से किसी लिंक पर क्लिक करने या फिर कुछ डाउनलोड करने पर उन फाइल के जरिए आपके कंप्यूटर में पहुंच जाता है तो अब है कर लोगों को अपनी वेबसाइट में बुलाने के लिए तरह-तरह के लालच देते हैं इसे आपने भी ऐसे लालच सुने होंगे इसी चीज का मैं उदाहरण देता हूं आपको मान लीजिए आपके पास एक मैसेज आया कि आपके बैंक अकाउंट में इतने पैसे ट्रांसफर हुए हैं तो आप जानने के लिए उत्सुक हो जाएंगे यह पैसे कहां से ट्रांसफर हुए हैं याद रहे ऐसे मैसेज पर क्लिक करने से पहले एक बार सेंडर नेम जरूर पढ़ ले हो सकता है आपके बैंक का सेंटर नंबर है उसे सिर्फ थोड़ा सा ही अलग हो आप उस वेबसाइट में जाकर क्लिक करेंगे जैसे ही आप उसमें क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खोलकर आएगा और एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी बिना आपको पता चले और अब आपके कंप्यूटर में वायरस आ चुके है ।

malware क्या-क्या कर सकते हैं

malware क्या  कुछ कर सकते हैं इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते लेकिन कुछ कॉमन वर्क जो अधिकतर यह करते हैं उनका वर्णन में नीचे कर रहा हूं


आपके डेटा को हैकर्स तक पहुंचाना

किसी भी मालवेयर का सबसे मामूली काम होता है आपके डेटा को हैकर्स तक पहुंचाना आमतौर पर malware इसीलिए डिजाइन किए जाते हैं कि वह आपके डेटा को हैकर तक पहुंचा सके यह डाटा के अंतर्गत आपका बैंक अकाउंट और आपकी ए पर्सनल फोटोस और भी बहुत कुछ शामिल हो सकता है

आपके कंप्यूटर को मॉनिटर करना

हैकर इस malware  के जरिए आपके डाटा को मॉनिटर कर सकते हैं वह देख सकते हैं कि आप अपने कंप्यूटर में क्या कर रहे हो और आपकी पर्सनल फाइल को भी वह एक्सेस कर सकते हैं बिना आपकी इजाजत के

                       मुझे उम्मीद है कि क्यों आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल किए गए सिक्योरिटी सिस्टम बार-बार आपको वार्निंग देते रहते हैं लेकिन हमें फिर ज्यादातर लोग उन चेतावनी को अनदेखा कर देते हैं अनदेखा कर देना चाहिए यदि आप अपने कंप्यूटर में ई बैंकिंग या फिर कोई अन्य पर्सनल डाटा नहीं रखते हैं यदि रखते हैं तो आपको उन वार्निंगस  पर गौर करना चाहिए


Comments

Post a Comment