Bina mouse ke computer kaise chalaye

बिना माउस के कंप्यूटर चलाए 


आपके साथ भी कभी ना कभी ऐसा हुआ होगा आप कभी अपने कंप्यूटर में कुछ जरूरी काम कर रहे हो और तभी आपका माउस काम करना बंद कर दें तो आप क्या  करेंगे अपने काम को करना बंद कर देंगे तो आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे बिना माउस के भी पीसी को ऑपरेट कर सकते हैं


मैं कीबोर्ड से ऑपरेट करने की बात नहीं कर रहा बल्कि माउस प्वाइंटर को घुमाने वाला हूं कीबोर्ड से। तो चलिए स्टार्ट करते हैं आज के नॉलेज फूल कंटेंट को ओपन बुक ऑफ जीनियस के साथ

तो अभी आपका माउस काम करना बंद कर चुका है तो आपको क्या करना है सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर की ease of access setting पर जाना होगा





वहां पर जाकर आपको माउस ऑप्शन मिलेगा उस माउस ऑप्शन पर क्लिक करिए


 और वहां पर use numeric keypad to move mouse around the screen  एक ऑप्शन होगा उसे ऑन कर लीजिए on करने के बाद उसके नीचे भी दो ऑप्शन होंगे उन्हें भी ऑन कर लीजिए


ऑन करने के बाद num lock button  ऑन करिए और उसने बने हुए arrow keys  से माउस को इधर-उधर करिए अभी माउस बहुत स्लो चल रहा होगा तेज चलाने के लिए कंट्रोल दबाकर एरो कीस dabaye  माउस तेज चलने लगेगा
 And To The Left – पॉइंटर को उपर और बाएँ ले जाने के लिए 7 Press करे।

Up – कर्सर को उपर ले जाने के लिए 8 Press करे।

Up And To The Right – कर्सर को उपर और दाएँ ले जाने के लिए 9 का इस्तेमाल करे।

Left – बाएँ तरफ कर्सर ले जाने के लिए 4 Press करे।

Right – कर्सर को दाएँ ले जाने के लिए 6 का प्रयोग करे।

Down And To The Left – नीचे और बाएँ तरफ कर्सर को ले जाने के लिए 1 Press करे।

Down – कर्सर को नीचे करने के लिए 2 Press करे।

Down And To The Right – नीचे और दाएँ तरफ कर्सर को ले जाने के लिए 3 Press करे।

यह ऑप्शन विंडोज 7, 8 पर भी same तरीके से available है


आपको यह  अच्छा लगा हो तो हमें फॉलो करें और अपनी समस्याओं को हमें कमेंट करके बताएं कमेंट करने के बाद tell your problem  में जाकर ईमेल नाम और प्रॉब्लम fill करके सबमिट कर दें हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान करने की

Comments

Post a Comment