solar panel

सोलर पैनल


आज की इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं सोलर सेल के बारे में यह कैसे काम करता है इससे काम करने का तरीका क्या होता है हम एक-एक करके सभी चीजों पर विचार करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस पोस्ट को

Solar Panels on Snow With Windmill Under Clear Day Sky
solar panel
तो सोलर पैनल के बारे में बात करने से पहले हमें जानना होगा सोलर सेल के बारे में सोलर सेल भाई युक्ति है जो प्रकाश की ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती है लगभग 100 वर्ष पूर्व पहले या खोज हुई की जब सूर्य के प्रकाश को सेलिनियम की पतली परत पर डाला जाता है तो विद्युत ऊर्जा उत्पन्न होती है परंतु सेलिनियम से प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने की क्षमता केवल 0.6% होती है इस प्रकार से बनाए गए सोलर सेल को बहुत लंबे समय तक कोई महत्व नहीं मिला क्योंकि इससे बहुत कम ऊर्जा प्राप्त होती थी इसकी दक्षता केवल 1% थी । तो चलिए हम बात करते हैं कुछ और चीजों के बारे में जो सोलर सेल को बनाने में प्रयोग की जाती हैं

अर्धचालक अर्धचालक वे पदार्थ होते हैं जो विद्युत की कुछ मात्रा को अपने अंदर से होकर जाने देते हैं। यदि इन अवर चालकों में विशेष द्रव्य मिला दिए जाएं तो इनकी विद्युत चालकता बढ़ जाती है इन पर प्रकाश पड़ने पर इनका ताप बहुत अधिक बढ़ जाता है जिससे चालकता बढ़ जाती है दर्द चालकों की सतहों के बीच में विभवांतर उत्पन्न हो जाता है । सेलेनियम एक अर्धचालक है

      सोलर सेल को बनाने के लिए किसी अच्छे अर्धचालक पदार्थ का प्रयोग किया जाता है इसे बनाने के लिए अब चालकों की पतली पतली परतें एक के ऊपर एक में रखी जाती हैं सूर्य का प्रकाश पढ़ने से उन दोनों परतो के बीच में विभवांतर उत्पन्न हो जाता है  इन टर्मिनल उसे किसी वस्तु को जोड़ दिया जाए तो उस वस्तु में विद्युत धारा प्रवाहित होने लगती है इसका मान परिपथ में जुड़े मिलियम्मीटर में देखा जा सकता है इस प्रकार सौर ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में बदल जाती है



       सोलर पैनल सोलर पैनल  सोलर पैनल पास पास लगे हुए अनेक सोलर सेल ओं का एक समूह होता है सोलर पैनल में पर इस प्रकार जुड़े होते हैं कि कुल विभवांतर ऊर्जा काफी बढ़ जाते हैं इस प्रकार के सोलर पैनल ओं का उपयोग हम अपने घरों में भी करते हैं इनका उपयोग विभिन्न अंतरिक्ष सेटेलाइट में भी किया जाता है

                 सोलर पैनल एक सस्ते स्त्रोत हैं यह प्रदूषण मुक्त होते हैं लेकिन वर्तमान समय में इनकी लागत अधिक होने के कारण इनका उपयोग कम किया जाता है लेकिन सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोड में रोशनी करने के लिए इनका उपयोग किया गया आपको हमारा आज का कंटेंट अच्छा लगा हो तो प्लीज हमें कमेंट करके बताएं

Comments

Post a Comment