जब हम कहीं जाते हैं तो हमारा एक अच्छा साथी होता है हमारा मोबाइल फोन लेकिन उसकी बैटरी जब खत्म हो जाती है तो हमारा वह साथी भी हमारा साथ छोड़ देता है तब हम ढूंढते हैं कि कहीं कोई हमें पब्लिक चार्जिंग पॉइंट मिल जाए जहां अपने मोबाइल को चार्ज कर सकें लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी एक छोटी सी गलती आपके बैंक अकाउंट से आपका सारा मनी आपकी सारी पर्सनल डाटा और बहुत कुछ हैकर्स तक पहुंचा सकती है यदि नहीं तो आज के इस नॉलेज full कंटेंट में द बुक ऑफ जीनियस के साथ जानते हैं
Hackers किसी भी पब्लिक चैटिंग पॉइंट में जाकर वहां पर एक चिपको प्लांट कर देते हैं जो एक हैकिंग डिवाइस की तरह काम करती है क्योंकि उस चिप में malware और वायरस भरे होते हैं आप जैसे ही अपनी यूएसबी केबल को उस प्लग में लगाते हैं तो malware उस चिप से होते हुए आपके कंप्यूटर में प्रवेश कर जाते हैं और आपकी फाइल्स आदि चीजों को हैकर्स तक पहुंचा देते हैं
यह इतना खतरनाक हो सकता है की आपका नंबर तक clone हो सकता है और रातो रातआपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा और आप सिर्फ सोचते रह जाएंगे ऐसा कैसे हुआ
यह जो खबर में आपको दे रहा हूं यह विश्व बैंक के हवाले से मुझे मिली है आप चाहे तो बैंक की वेबसाइट में जाकर इसे चेक कर सकते हैं जहां पर ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं जिसमें लोग यही नहीं समझ पाए की उनके क मोबाइल को हैक कैसे किया गया ना तो उन्होंने अपना मोबाइल किसी को दिया और ना ही किसी अननोन वेबसाइट पर जाकर सर्च किया
इसी पब्लिक चार्जिंग पॉइंट से एक और बीमारी फैल रही है उसका नाम है जूस हैकिंग यह हैकिंग भी आपकी पर्सनल डॉक्यूमेंट को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है आपको कुछ भी समझ नहीं आएगा आपका मोबाइल हैंग करने लगेगा अननोन नंबर से कॉल आने लगेंगे आपके पर्सनल फोटोस से आप को ब्लैकमेल किया जाने लगेगा और बहुत सारी घटनाएं आपके साथ हो सकती है
यदि आपको आज का यह कंटेंट अच्छा लगा हो तो हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए और किसी भी प्रॉब्लम के लिए हमें कमेंट सेक्शन पर आप बता सकते हैं या फिर आप tell your problem में जाकर भी अपनी प्रॉब्लम टाइप कर सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्याओं का समाधान करने की और यह जानकारी अपने दोस्तों तक पहुंचाएं ताकि उनके साथ ऐसी कोई भी अनचाही घटना ना हो
thanks it is only starting
ReplyDeletewe need you continue support
Gajab super mind
ReplyDeleteGood Sir jie
ReplyDelete